(निगोहां के संत फ्रासिंस इंटर कालेज में पत्रकारो को किया गया सम्मानित)
मोहनलालगंज।विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को निगोहां कस्बे के संत फ्रांसिस इंटर कालेज में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य विजय क्रास्ता ने वरिष्ठ पत्रकार उमेश गुप्ता,विमल सिहं चौहान,जय शुक्ला,मोईन खान,प्रीति बाजपेयी,प्रशान्त त्रिवेदी को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।उन्होंने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सम्मानित पत्रकार व छायाकार बंधुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में मीडिया कर्मियों की भूमिका अहम होता है। पत्रकार देश में सकारात्मक जनमत निर्माण करते हैं। पत्रकारिता ही समाज के लिए नई दिशा व दशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभाती है।अखबार व पत्र-पत्रिकाएं आमजनों की आवाज को बुलंद करने का काम करती है। मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। समाज में मीडिया कर्मियों को अत्यधिक प्रतिष्ठा मिलती है। हमारे देश के साथ-साथ सभी देशों में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए। पत्रकार अपनी कलम से समाज को सुरक्षा प्रदान करते हैं। स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पत्रकारों की सुरक्षा जरूरी है।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मिश्रा,प्रदीप द्विवेदी,मनोज कुमार समेत कालेज के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राये मौजूद रही।