लखनऊ। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्देशानुसार बृहस्पतवार को लखनऊ रायबरेली टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के दखिना शेखपुर टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान फ्री स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ब्लड शुगर जाँच, ब्लड प्रेसर जाँच, HIV जाँच और कान की जाँच और दवाइयाँ भी वितरण की गई । जागरुकता के लिए लखनऊ- रायबरेली टोलवे प्राइवेट लिमिटेड , दखिना टोल प्लाजा के प्रदीप सिंह परियोजना प्रमुख के नेतृत्व में राकेश सिंह टोल मैनेजर, डॉ सूर्यप्रकाश शुक्ला (परामर्श दाता HIV बछरावां CHC), डॉ रमाकांत सैनी (CHC बछरावां ),डॉ जयप्रकाश विश्वकर्मा (लेब टेक्निशन CHC बछरावां ) डॉ संजय कुमार (परामर्श दाता NCD बछरावां CHC), एवं आदि टोल कर्मचारी मौजूद रहे.