निगोहां।अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर निगोहां कस्बे में स्तिथ संत फ्रांसिस इण्टर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को कॉलेज के प्रधनाचार्य विजय क्रास्ता द्वारा उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही इण्टर के छात्रा -छात्राओं द्वारा मंच पर श्रमिकों पर आधारित संस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिए। सभी कर्मचारियों को प्रधनाचार्य, प्रबंधक, शिक्षकगण, व छात्र -छत्राओ द्वारा शुभकामनाएं दी गई और उनके द्वारा किए जाने वालों कामो को लेकर धन्यवाद अर्पित किया।