![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/05/1548213174-939.jpg)
(राजधानी में एक लाख तेरह हजार लोगो को मिला आयुष्मान योजना से इलाज का लाभ,इस वित्तीय वर्ष 2,95,141लोगो के बने आयुष्मान कार्ड)
लखनऊ।लखनऊ जिले में एक लाख तेरह हजार से अधिक लोगों को वित्तीय वर्ष में आयुष्मान योजना से इलाज का लाभ मिला है।2,95,141 लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी हुए हैं। वर्ष 2018 से संचालित योजना के तहत अब तक जिले में 8,00,742 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय और सीएचसियों में 2023-2024 वित्तीय वर्ष में 2,95,141 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। जो पिछले वर्ष के मुकाबले दो गुना अधिक हैं। योजना के तहत कार्ड धारकों का पांच लाख तक का मुफ्त इलाज भर्ती होने पर किया जाता है। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा०विनय मिश्रा ने बताया कि लोग अब आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए लगातार आ रहे हैं।इस वर्ष योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले पात्र गृहस्थी कार्ड धारक जिनके परिवार की छ: या उससे अधिक है इस बार अधिक संख्या में कार्ड बनवाने आए हैं। योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति को राशन और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होता है।सभी सीएचसियो में सुबह नौ से तीन बजे तक आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।योजना के प्रारम्भ होने से अब तक राजधानी में कुल 294निजी/राजकीय चिकित्सालयो में 2,44,819 से अधिक लाभार्थियो का नि:शुल्क उपचार किया जा चुका है।जिसके सापेक्ष सूचीबद्व चिकित्सालयो को कुल 310करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका हैं।
लाभार्थियो ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की प्रशंसा…
सरोजनीनगर के रामकुमार ने बताया उनके पित्त की थैली में पथरी थी जिसका आपरेशन कराना था लेकिन आयुष्मान कार्ड में त्रुटि के चलते आपरेशन नही हो पा रहा था,उन्होने स्वास्थ विभाग के अफसरो को अपनी समस्या बताई तो नवीन आयुष्मान कार्ड निर्गत कराया जिसके बात निजी चिकित्सालय में उनका नि:शुल्क आपरेशन व इलाज हो सका।दूसरे लाभार्थी मलखान निवासी सरोजनीनगर ने बताया उनके आंतो में इन्फेक्शन का आपरेशन उक्त योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड से जनपद के प्रतिष्ठित अस्पताल में इलाज मिला इस दौरान आ रही तकनीकी दिक्कतो ने स्वास्थ विभाग के अफसरो ने दूर की।मलिहाबाद के उमेश कश्यप ने बताया उन्हे हार्ट अटैक हुआ था आयुष्मान कार्ड से उनका इलाज एकदम नि:शुल्क हुआ।
वर्ष 2018 से संचालित आयुष्मान योजना के तहत अब तक 8,00,742 लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसमें लोगों के सामान्य इलाज से लेकर गंभीर ऑपरेशन तक शामिल हैं। योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है