लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के हरकशगंढी में पदमजा ग्रुप की 10 बीघे के करीब अवैध प्लाटिंग पर मगंलवार को एलडीए का बुलडोजर चला। एलडीए अधिकारियो ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से अवैध प्लाटिंग साइड पर किये गये निर्माण को ढहा दिया। प्रवर्तन जोन द्वितीय के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया पदमजा ग्रुप के मालिक राजीव सिंह द्वारा मोहनलालगंज के हरकंशढ़ी में 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की गयी थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण केआदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व विवेक पटेल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल व साइट ऑफिस आदि को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।