लखनऊ। निगोहां कस्बे में स्तिथ एसएनटी मैदान में चल रहे ” निगोहां प्रिमियर क्रिकेट टूर्नामेंट” रविवार को क्वाटर फाइनल मैच करोरा और एजूकेशन हब के बीच हुआ जिसमें करोरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 105 रन बनाकर आलआउट हो गई वहीं एजुकेशन हब की टीम ने 14 ओवर में ही अपने तीन विकेट खोकर मैच को जीत लिया। दूसरा क्वाटर फाइनल मैच ब्लैक माम्बा बछरावां और क्लाइमैक्स इलेवन स्टार टीम के बीच खेला गया जिसमें ब्लैक माम्बाबछरावां ने पहले टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया वहीं बल्लेबाजी करने उतरी क्लाइमैक्स ने 14 ओवर में 100 रन बनाकर आल आउट हो गई ब्लैक माम्बा बछरावां की टीम ने 11 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच को जीत लिया।