लखनऊ। नगराम के ललाई खेडा गांव के मोड़ के पास बीच रास्ते पर खड़ी बाइक हटाने को कहा तो चार दबंग युवको ने एक युवक की पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। समेसी का मजरा ललईखेडा संदीप कुमार शनिवार देर शाम वह हरिचन्द्रपुर रायबरेली से वापस आ रहा था कि समेसी इण्दिरा नहर पुल के नीचे ललईखेड मोड़ पर पहुँचा तो वहाँ पहले से मोटर साइकिल बीच रोड पर खडी कर रखे गनेश खेडा निवासी नीरज व सतीश अपने साथी ललईखेडा निवासी रामसिंह , व शाह मोहम्मदपुर अपैया के कर्मवीर के साथ खड़े हुए थे जब उसने इन लोगों से रास्ते के बीच से बाइक हटाने को कहा तो सभी लोगों ने उसे गालियां देते हुए उसकी जमकर पिटाई कर उसे घायल कर दिया।एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़ित संदीप की तहरीर पर चारों के विरुद्ध मारपीट की धराओं में मुकदमा दर्ज किया गया जांच की जा रही।