लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस में कूट रचित प्रपत्र तैयार कर फर्जी विक्रेता बनकर धोखाधड़ी से दूसरे की जमीन बेचने वाली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मोहनलालगंज कोतवाली में अवधेश सिंह निवासी आवाजापुर जनपद चंदौली ने 3 वर्ष पूर्व मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि राजेश चंद्र पांडे, संस्कार पांडे व मोहम्मद शकील ने षड्यंत्र के तहत फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार करके उदयपुर तहसील मोहनलालगंज की एक जमीन का मुझे एक महिला द्वारा बैनामा करवा दिया था। जमीन खरीदने के बाद मुझे पता चला कि फर्जी महिला को खड़ा कर राजेश पांडे एवं उनके सहयोगियों ने मेरा 31 लाख रुपए हड़प लिया है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि गौरा थाना मोहनलालगंज निवासिनी श्यामा देवी में फर्जी विक्रेता जुबेदा बनकर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उदयपुर की जमीन अवधेश सिंह को बैनामा कर लाखों रुपए ठग लिए हैं पूर्व में पुलिस ने सह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वहीं फर्जी विक्रेता श्यामा देवी को रविवार उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।