लखनऊ। डंफर चालक को विपक्षियोँ ने पीटा, डंफर मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा,
मोहनलालगंज के मऊ निवासी प्रियांशु यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शनिवार को मेरा ड्राइवर संगीत कुमार व उसका साथी रमेश यादव निवासी ग्राम बिजौली पोस्ट त्रिवेणीगंज बराबंकी के साथ कुसमौरा साइड से डंफर से मिट्टी लादकर सिंचाई विभाग में डालने के लिये कुसमौरा से निकलकर जब डेबरिया भरसवा गांव पहुँचा तभी एक सफेद स्क्रापियो में बैठे मनोज यादव निवासी भवानी खेड़ा मजरा समेसी व कुंदन सहित 5, 6 अज्ञात लोग आ धमके और मेरे ड्राइवर के साथ गाली गलोज करते हुए उसको मारा पीटा। इस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।