(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक निजी इंजिनियरिंग कालेज में बीटेक तृतीय वर्ष में पढने वाली छात्रा सदिग्धं परिस्थितियों में हुयी लापता)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव में स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक तृतीय वर्ष में पढने वाली छात्रा शनिवार की सुबह सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी।काफी खोजबीन के बाद भी छात्रा का पता ना चलने पर साथी छात्राओ ने परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद बिहार से मोहनलालगंज पहुंचे पिता समेत परिजनो ने पुलिस से लिखित शिकायत कर लापता बेटी को तलाशने की गुहार लगायी है।लापता छात्रा का मोबाइल फोन कालेज के कमरे में ही परिजनो को मिला है।बिहार प्रदेश के जनपद चंपारण के थाना बैरिया निवासी पप्पू प्रसाद चौरसिया ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उनकी बेटी महक मोहनलालगंज के उत्तरगांव में स्थित अम्बालिंका इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्र थी ओर कुछ दूर पर बने कालेज के हास्टल में ही रहती थी।बेटी महक के साथ हास्टल में रहने वाली अन्य छात्राओ ने बताया शनिवार की सुबह साढे आठ बजे मोहनलालगंज जाने की बात कहकर कहकर निकली थी लेकिन वापस नही लौटी।जिसके बाद उसका मोबाइल फोन मिलाया तो वो कमरे में ही रखा मिला।तब जाकर छात्राओ ने कालेज में ही पढने वाले रिश्तेदार रोहित राज को सूचना दी।जिसके बाद उसने फोन पर परिजनो को छात्रा महक के लापता होने की सूचना पिता समेत परिजनो को फोन कर दी।जिसके बाद बिहार से मोहनलालगंज पहुंचे पीड़ित पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये लापता बेटी को तलाशने की गुहार लगायी है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित पिता ने छात्रा के लापता होने की तहरीर दी है पुलिस टीमो को लापता छात्रा की तलाश के लिये लगाया गया है।