रायबरेली / पूरे देश में 15 जनवरी से 14फरवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्देशानुसार बृहस्पतवार को बछरावां कस्बे के GIC इण्टर कालेज में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में यातायात से सम्बंधित नियमों के बारे में समझाया गया और सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी साथ ही बच्चों का मनोवल बढ़ाने के लिए चॉकलेट का भी वितरण किया। जन जागरुकता के लिए लखनऊ- रायबरेली टोलवे प्राइवेट लिमिटेड , दखिना टोल प्लाजा के कर्मचारियों श्री प्रदीप सिंह परियोजना प्रमुख के नेतृत्व में राकेश सिंह टोल मैनेजर, ट्रैफिक मैनेजर मधु गुरुप्पा, पुष्पावती देवी प्रधानाचार्य GIC इण्टर कालेज, स्कूल के अध्यापक एवं अदि टोल कर्मचारी मौजूद रहे ।