मोहनलालगंज।निगोहां के मस्तीपुर गांव में वरिष्ठ समाजसेवी बागेश्वर द्विवेदी की दूसरी पुण्यतिथि पर शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया।हवन पूजन के बाद स्मृतिशेष बागेश्वर द्विवेदी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भंडारे में क्षेत्रीय लोगो व राहगीरो को पूड़ी-सब्जी,छोला-चावल व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया।सुबह से लेकर देर शाम तक चले भंडारे में हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे का आयोजन वरिष्ठ बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,जय शंकर व विजय शंकर द्वारा किया गया।भंडारे में यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी,विधान परिषद् सदस्य रामचन्द्र प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव,पूर्व एमएलसी अरविंद कुमार त्रिपाठी( गुड्डू),पूर्व विधायक इरशाद खान,पूर्व आईएएस राम बहादुर,बसपा महानगर अध्यक्ष अखिलेश अम्बेडकर,सपा महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित,जिला सहाकरी बैंक के पूर्व निदेशक अनिल त्रिपाठी,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित,सत्य प्रकाश द्विवेदी,कृपा शंकर शुक्ला,रिटायर्ड प्रवक्ता राकेश द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज,
प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी,प्रधान अभय दीक्षित,गोविंद तिवारी,प्रधान ललित शुक्ला,अमित तिवारी महाराज,जगदीश द्विवेदी,मनोज द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर स्मृतिशेष बागेश्वर द्विवेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।