
लखनऊ।नगराम के शाह मोहम्मपुर अपैया गांव निवासी राजकुमारी ने बताया वो मोहनलालगंज सीएचसी में एएनएम है,शुक्रवार को क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी तो सीएचसी वापस लौटने के बाद 11:30बजे के करीब ई रिक्शा बुक कर उसमें बैठकर अपने घर जा रही थी,जैसे ही ई रिक्शा हाइवे पर बिन्दौवा गांव की मोड़ से कुछ आगे स्थित स्कूल के पास पहुंचा ही था कि तभी अचानक से एक हीरो स्पेलेंडर बाइक से आये तीन बदमाशो ने हाथ में लिया पर्स जिसमें दो मोबाइल फोन,एक जोड़ी पायल व मगंलसूत्र व एक हजार रूपये थे झप्पटा मारकर छीन लिया ओर मौके से भगाने लगे।छीना-झपटी के दौरान वो ई रिक्शा से गिरकर घायल भी हो गयी ओर कपड़े भी फट गये।जिसके बाद भी उसने साहस दिखाते हुये एक बाइक सवार को रोकने के बाद बाइक में बैठकर बदमाशो का पीछा भी किया लेकिन वो आंख से ओझल हो गये।पीड़ित एएनएम राजकुमारी ने बताया नगराम मोड़ पहुंचकर बाइक सवार युवक के मोबाइल फोन से अपने पति संदीप कुमार को सूचना दी।तब जाकर मौके पर पहुंचे पति ने अपने मोबाइल फोन से पुलिस कन्ट्रोल रूम को लूट की घटना की सूचना दी।जिसके बाद हड़कम्प मच गया ओर डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह व एडीसीपी शंशाक सिंह,एसीपी राधा रमण सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़िता ने लूट करने वाले अज्ञात बदमाशो के विरूद्व तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया एएनएम के साथ हुयी लूट की घटना के खुलासे के लिये सर्विलांस व क्राइम समेत पुलिस की टीमो को लगाया गया है।घटना स्थल वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगांली जा रही हैं।एक पेट्रोल पम्प के पास लगे कैमरो में एक बाइक पर तीन सदिग्धं जाते दिखे है ई रिक्शे में बैठी महिला के पीछे,जल्द ही बदमाशो की पहचान कर लूट की घटना का सफल अनावरण किया जायेगा।