लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर ग्राम पंचायत की प्रधान अनुपम ने बताया गुरूवार को अवैध नशे के धंधे में लिप्त दबंग किस्म के रमेश निवासी रानीखेड़ा थाना मोहनलालगंज उसे देखकर गाली-गालौज करने लगा। जिसके बाद उसने अपने पति मनोहर को फोन कर जानकारी दी तो उन्होने मौके पर पहुंचकर डाटते हुये रमेश की पिटाई कर दी। तो उसे ये नागवार गुजरा और देख लेने की धमकी देते हुये मौके से चला गया। जिसके बाद पति पंचायत भवन में बने कार्यालय पर आकर बैठ गये तभी रमेश वहा आ धमका ओर चाकू से पति पर ताबड़तोड़ कई वार कर लहूलुहान कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पति की चीख पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोगो को मौके पर आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला। जिसके बाद घायल प्रधान पति को परिजन आनन-फानन इलाज के लिये सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल प्रधानपति को आगे के इलाज के लिये डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित प्रधानपति मनोहर ने पुलिस से लिखित शिकायत कर जानलेवा हमले के आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित प्रधान पति की शिकायत पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।