लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस ने बुधवार को हुलासखेड़ा मजरा महमूदपुर गांव में प्रतिबंधित हरे पेड़ों की अवैध कटान की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान पेड़ों को काट रहे लोग इधर- उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से एक युवक को पकड़ा। साथ ही एक हरे आम के पेड़ के कटे हुये छह बोटे व एक आरी बरामद की। चौकी प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवक ने अपना नाम लालता प्रसाद निवासी पदमिनखेड़ा मजरा हुलासखेड़ा बताया। उसने चोरी छुपे प्रतिबंधित हरे पेड़ की कटान कराने की बात स्वीकार की। चौकी इंचार्ज की सूचना के बाद वन विभाग के बीट प्रभारी साजन प्रकाश मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि अवैध रूप से प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान कराने के आरोपी पर उप्र वन सरंक्षण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।