लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा जगंल में गुरूवार की शाम एक अधेड़ का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और उसकी मोपेड बाइक सौ मीटर दूर सड़क किनारे खड्डू में पड़ी मिली। ग्रामीणो की सूचना के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।ग्रामीणों ने अधेड़ की चेहरे पर वार कर हत्या कर शव को जगंल में फेकें जाने की आंशका जताई है। तलाशी के दौरान उसकी जेब में मिले आधारकार्ड से पुलिस ने उसकी शिनाख्त बंशीलाल (50) निवासी दयालपुर थाना निगोहां के रूप में कराकर परिजनों को सूचना दी। परिजनो के मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। फील्ड यूनिट व क्राइम टीमों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है बंशीलाल बुधवार की शाम अपनी टीवीएस मोपेड बाइक से अपने घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नही लौटा। गुरूवार की शाम पांच बजे के करीब कुबहरा जंगल में एक अज्ञात अधेड़ का शव औंधे मुंह पड़ा देख उधर से गुजरे चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर उसके शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली गयी तो जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुयी। वहीं पुलिस की टीमो ने जांच पड़ताल शुरू की तो घटना स्थल से करीब सौ मीटर दूरी पर सड़क किनारे खड्ड में मृतक की मोपेड बाइक भी पड़ी मिली। मृतक अधेड़ के चेहरे पर चोट के निशान थे। तलाशी में पुलिस को मृतक की जेब से आधारकार्ड व कुछ सिक्के पड़े मिले। जबकि उसका मोबाइल फोन गायब था। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गयी। ग्रामीणों ने अधेड़ के चेहरे पर भारी वस्तु से वार कर हत्या कर शव को जंगल में फेके जाने की आशंका जताई है। मृतक अविवाहित था और उसके परिवार में कोई नही है। थाना प्रभारी ने बताया पीएम रिपोट में अधेड़ की मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।