निगोहां। मंगलवार को निगोहां गांव में चल रहे जिम फिटनेस में जिम करने गये युवक का जिम फिटनेस के अंदर से फोन चोरी हो गया। निगोहा थाना क्षेत्र मे चल रहे फिटनेस जिम में रोज की तरह नितीश कुमार डिघारी थाना नमराम निवासी का फोन जिम के अंदर फोन चोरी हो गया, फोन चोरी होते ही जिम के अंदर हडकंप मच गया, फोन चोरी होने की जानकारी जब जिम मालिक को हुई काफी पता लगाया गया, पता न लगने से पीड़ित से बताया गया किसी भी युवक पर आरोप नहीं लगा सकते मेरे जिम की बदनामी होगी जिसके बाद पीड़ित युवक ने निगोहां थाने में लिखित तहरीर देते हुए आप बीती बतायी यसओ अनुज तिवारी ने बताया फोन को सरविलांस पर लगाकर खोजबीन की जा रही है पता चलते आपको सूचित कर दिया जाएगा
Related Stories
January 13, 2025
January 13, 2025
January 13, 2025