लखनऊ। निगोहां के बरवलिया गांव में बेखौफ चोरो ने एक स्कूल प्रबंधक समेत दो घरो में धावा बोल कर बक्से और अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखी नगदी समेत लाखो के जेवरात समेट ले गए। सुबह पीड़ितों को चोरी की जानकारी हुई तो निगोहां पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और फ़िंगर प्रिंट्स दस्ते को बुलाया जहाँ डॉग घर के पीछे से करीब 400 मीटर दूर जाकर रुक गया। वहीं चोरी के खाली बक्से खेतों में पड़े मिले। पुलिस ने दी गई तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बरवलिया गांव निवासी शैल बाजपई एक निजी स्कूल की प्रबंधक है शैल बाजपई के अनुसार मंगलवार रात उसके पति स्कूल में थे और वह घर पर अकेली कमरे में सो रही थी इसी दौरान रात में चोरों ने घर की छत से चढ़कर घर के अंदर दाखिल हुए और कमरे में रखी दो अलमारी का लॉकर तोड़कर पर्स से नगदी 50 हजार और करीब दो लाख के जेवरात उठा ले गए। दूसरी चोरी गांव के किसान सज्जन लाल यहाँ हुई सज्जन लाल ने बताया कि मंगलवार रात रोज की तरह वह अपने परिवार के साथ छत में सो रहा था कि देर रात बेखौफ चोरो ने घर के बाहरी दरवाजे के पास लगी खिड़की की सरिया को काटकर दरवाजा खोला और अंदर के एक और दरवाजे की कुंडी काटकर घर के अंदर दाखिल हुए और जीने का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया ताकि कोई छत से आ न सके जिसके बाद चोरों नेकमरे के दरवाजे की कुंडी काटकर अलमारी का लॉकर तोड़ा जिसमे रखे करीब आठ लाख के जेवरात समेत दो बक्सों को घर के पीछे खेतो में उठा ले गए जिसमें रखी नगदी 45 हजार उठा ले गए सुबह जब वह सोकर उठा तो दरवाजे बन्द पाया जिसके बाद उसने ग्रामीणों को आवाज लगाई पहुंचे ग्रामीण ने उसका दरवाजा खोला परिवार नीचे उतर कर सारा समान बिखरा पडा देख चोरी की जानकारी हुई। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और फ़िंगर प्रिंट्स दस्ते को बुलाया जहाँ डॉग सज्जन के घर के पीछे से करीब 300 मीटर दूर खेत मे पड़े बक्सों के पास पहुंचा और फिर करीब 100 मीटर दूर चलकर रुक गया जहां कुछ दूरी पर सई नदी का किनारा था इस पर ग्रामीणों ने आशंका जताई कि चोर नदी पार कर गांव में दाखिल हुए।जिसके बाद पुलिस ने आसपास पूंछतांछ शुरू कर दी, और पीड़तों द्वारा दी गई तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।