लखनऊ। नगराम के डुडवाखेडा गांव मे बाग में एक बच्ची के आम बीनने पर दो पक्षों में मारपीट हो गईं जिसमे दोनो पक्षों दोनों तरफ से कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने दोनों तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
समेसी का मजरा डुडवाखेडा निवासी राजेश्वरी पत्नी शिवकुमार ने बताया कि बुधवार को उसकी बेटी बाग में आम उठा लिया जिसको लेकर विपक्षी राममिलन ने उसकी बेटी की पिटाई कर रोते हुए घर पहुंची बेटी ने आपबीती बताई इस वह और उसके पति ने बेटी को पीटने की का विरोध जताया इस पर राममिलन अपने भाई व परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडो से उन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष से भी राममिलन मां सुखदेई ने आरोप लगाया कि उसकी आम की बाग में गांव के शिवकुमार कच्चे आम तोड़ रहे थे जब उसने विरोध किया तो वह अपने परिवारीजनों ने साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी जिससे वह चोटिल हो गई।
एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि दोनों तरफ से दी गई तहरीर पर पांच लोगों पर मारपीट की धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।