
नगराम। नगराम के जमालपुर दादूरी गांव में तीन दिन पूर्व किसान के खेत मे लगे पम्पिंग सेट चोरी के मामले में नगराम पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को पम्पिंग सेट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसओ नगराम विवेक चौधरी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया की बीते रविवार की रात जमालपुर दादूरी गांव निवासी किसान गंगाविष्णु के खेत मे लगे पम्पिंग सेट चोरी हो गया था जिसका मुकदमा दर्ज कर उनकी पुलिस टीम चोरो की तलाश में जुट गई थी। बुधवार को एक मुखबिर की सूचना पर उनकी पुलिस टीम ने जमालपुर गांव के ही तोताराम और राममिलन को चोरी किए गए पम्पिंग सेट के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।