
लखनऊ। मोहनलालगंज में किन्नर और आर्केस्ट्रा संचालक के बेटे के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई वहीं मारपीट को लेकर देर बुधवार देर शाम दर्जन भर किन्नरों ने मोहनलालगंज के कोतवाली पहुंचकर गंभीर धराओं में कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हंगामा करने लगे और नग्न होकर पुलिस की कार्यवाही से नाराज होकर प्रदर्शन किया लखनऊ – रायबरेली हाइवे पर पहुंचकर जाम की कोशिश करने लगे पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला और उनको हाइवे से हटाया जिसके बाद देर शाम तक मोहनलालगंज थाना परिसर में किन्नरों के हंगामा चलता रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार किन्नर प्रियंका रघुवंशी और आर्केस्ट्रा संचालक सोनू हरि से किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई इस दौरान सोनू हरि के बेटे वैभव ने प्रियंका रघुवंशी पर हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया। मामले को लेकर प्रिंयका ने दर्जन भर से अधिक अपने किन्नर साथियों के साथ मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और हत्या के प्रयास का मुकादमा दर्ज करने का दबाव बनाते हुए हंगामा शुरू कर दिया इस दौरान पुलिस मारपीट की धराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात करने लगे आक्रोशित हुए किन्नर नग्न हो गए और हंगामा करने लगे जिसके बाद यह लखनऊ रायबरेली हाईवे पर पहुचकर सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे।पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला और उनको हाइवे से हटाया जिसके बाद देर शाम तक मोहनलालगंज थाना परिसर में किन्नरों के हंगामा चलता रहा।