निगोहां के शेरपुर लवल गांव में एक आँख से दिव्यांग और दूसरी आंख की बीमारी से तंग आकर युवक ने सुसाइड नोट लिखकर कालोनी में लगे छल्ले से रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शेरपुर लवल गांव निवासी शांति देवी ने बताया कि उसका छोटा बेटा वीरेंद्र 22 जो दायीं आंख से दिव्यांग था और बायीं आँख भी पिछले एक महीने से खराब थी जिसकी दवा चल रही थी। उसका बेटा गुरुवार करीब 3 बजे घर से निकला था
शाम करीब 7 बजे वह गांव किनारे बनी कालोनी में मवेशियों के लिए भूंसा लेने गई तो देखा कि उसके बेटे का शव रस्सी के फंदे से लटक रहा था जिसके बाद ग्रामीणों ने निगोहां पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा जामा तलाशी लेने पर उसकी जेब मे सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने लिखा था कि बिना आंख के जीवन बेकार है इसलिए वह सुसाइड कर रहा है। और दूसरी जेब मे आंख की मिली, मृतक अविवाहित था, पिता प्रेम की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है म्रतक दो भाई थे जिसमें व छोटा था बड़ा भाई नरेंद्र है जो प्राइवेट नौकरी करता है।