![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-05-at-12.25.07-PM-1024x334.jpeg)
(ग्रामीणों का आरोप नहीं होती गस्त इसलिए स्वयं संभालना पड़ा मोर्चा)
लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र में 22 दिनों के अंदर तीन गांवों में आठ घरो में चोरी हो चुकी है। जिसमे बीते मंगलवार रात्रि को बरवलिया गांव निवासी स्कूल प्रबंधक शैल बाजपई और गांव के ही किसान सज्जन लाल के घर मे बेखौफ चोरों ने धावा बोल कर 95 हजार की नगदी और करीब 10 लाख के जेवरात उठा ले गए थे। इसके अलावां रविवार की रात कुशमौरा गांव के सोनू कश्यप और शयमलाल के घर में नगदी जेवरात चोरी हुए और इसी दिन बाजपई खेड़ा के सुनील पांडेय के घर मे भी नगदी जेवरात चोरी हुए इससे पहले कुशमौरा निवासी मेडिकल स्टोर संचालक हृदेश कुमार, व राजगीर सुनील उर्फ पप्पू शर्मा, व भूंसा व्यपासाई रामपाल रावत के यह बीते 10 जून को बेखौफ चोरों ने धावा बोलकर नगदी जेवरात उठा ले गए थे।
वहीं हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया जिसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार शाम को इखट्टा होकर बैठक कर रतजगा करने की बात रखी और टीमें बनाई गई। खुद ही गांव की सुरक्षा का मोर्चा सँभालते हुए रात में लाठी डंडो के साथ ग्रामीण रतजगा करने लगे। पुत्तन शुक्ला, संत बक्स सिंह, बबलू सिंह कृपा शंकर पांडे, विजय तिवारी, राम आधार कोटेदार , प्रधान राहुल साहू, कमल प्रकाश रावत ने बताया कि 4- 4 लोगों की 8 टीम बनाई गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया की निगोहां पुलिस गश्त नही करती, नही तो इतनी चोरियां न हों।