लखनऊ। मोहनलालगंज लोकसभा के सांसद आर चौधरी के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने वृक्षारोपण किया और कहा कि मोहनलालगंज के कार्यकर्ता परिश्रमी होने के साथ ही बधाई के पात्र हैंउन्होंने रोपे गए पौधो को देखभाल करते रहने की हिदायत दी, इस मौके पर सांसद आर के चौधरी ने कहा मोहनलालगंज की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है उसका मैं आजीवन आभारी रहूंगा जो भी वादे मेरे या कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हैं वह सभी वादे पूरे किए जाएंगे।पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि वृक्षारोपण सामाजिक जिम्मेदारी है वृक्षारोपण से प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा उन्होंने ज्यादा से ज्यादा बरगद,पीपल,नीम के वृक्षों को रोपने की अपील की विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज में बड़ी संख्या में वृक्ष रोपे गए हैं।पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर व समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान , हरीशंकर रावत, उमेश यादव ने विंदौवा स्तिथि कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत की गई व प्रबंधक अमरेन्द्र सिंह यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस मौके पर प्रदेश सचिव अमर पाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा डॉक्टर एसपी सिंह पटेल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।