
लखनऊ। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान सिंह लाबराऊ ने लखनऊ निवासी अधिवक्ता विवेक श्रीवास्तव की संगठन के प्रति निष्ठा एवं कर्मठता को देखते हुए संगठन का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है, और संगठन की उत्तर प्रदेश में प्रदेश व प्रत्येक जिला की कार्यकारिणी गठित कर संगठन में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने का महत्वपूर्ण उत्तर दायित्व सौपा है । संवाददाता से बातचीत मे प्रदेश अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने बताया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन एवं संगठन के विस्तार के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे और संगठन की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाएंगे एवं मानव अधिकारों की रक्षा एवं समाज में फैले भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सदैव संघर्षरत एवं उनके द्वारा भ्रष्टाचार निवारण के लिए आम जनमानस को जगाने का सदैव प्रयास किया जाएगा ।