
लखनऊ।निगोहां के उदयपुर गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का उद्घाटन शनिवार को बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने बीईओ सुशील कुमार की मौजूदगी में केन्द्र में पढने वाली एक बच्ची से फीता काटकर कराया।जिसके बाद बीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां बच्चों की पढ़ाई संबंधित मिली खामियों को लेकर पढाई दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दिया साथ ही बच्चों से सवाल जवाब भी किये जहां बच्चों द्वारा सही सही उत्तर देने पर संतुष्ट दिखे और बच्चों के लिए तालियां भी बजवाई।इसके साथ ही शौचालय दुरुस्त कराने के साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान देंने के लिए निर्देश दिए, साथ ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उसकी समस्याएं सुनी जिसमे शौचालय, राशन कार्ड, मनरेगा, व आवास और कालोनी समेत अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणो से बात कर उनकी समस्यओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।इसके अलावां केंद्र के पास स्तिथ पोषण वाटिका को तैयार करने के लिए दिशा निर्देश दिए उदयपुर गांव के इस आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकत्री रेखा वर्मा ने बातया की उनके केंद्र में गर्ववती 11, धात्री 8 व 7 माह से 3 वर्ष के बच्चे 50 है।