
निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में स्थित एक निजी इंटर कालेज में हुई चोरी का खुलासा करते हुए निगोहां पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोर के पास से चोरी का विधुत तार बरामद कर उसे जेल भेज दिया। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि निगोहां के शेरपुर लवल गांव में स्थित जगन्नाथ राम उदित गर्ल्स इण्टर कालेज के संस्थापक राम उदित शुक्ला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया की 21जुलाई को बैखोफ चोरो ने कालेज के बरामदे व कमरो में हुयी इलेक्ट्रिक वायरिंग तोड़कर उसमें लगे तार व एलईडी बल्ब व होल्डर चुराकर भाग निकले थे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी कि शनिवार को एक मुखबिर की सूचना पर निगोहां पुलिस ने एक युवक को निगोहां महुआ के बाग के पास से बोरी में भरे चोरी के वायर व केबिल के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुरेंद्र रावत व पता निगोहां गांव बताया। जिसे जेल भेज दिया गया।