
लखनऊ । गोसाईगंज के आदमपुर नौबस्ता गांव में 1996 में बनायी गयी अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर ग्राम पंचायत द्वारा पानी की टंकी बनाए जाने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने विरोध जताया है।शनिवार को मोहनलालगंज के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के नेतृत्व में अर्जुन कुमार वर्मा पूर्व प्रधान, दिनेश यादव व सैकड़ों ग्रामीणो ने इस बाबत मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम मोहनलालगंज को सौंपा और प्रतिमा स्थल पर किसी अन्य निर्माण न करने का अनुरोध किया।ग्रामीणों ने अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के साथ ही वहां पर करीब 20 वर्ष पूर्व हनुमान मंदिर भी बनाया गया था जिसको हटाने की साज़िश राजनैतिक द्वेष वश किया जा रहा है इस मौके पर पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि किसी भी कीमत अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर अन्य कोई निर्माण न किया जाए उन्होने कहा कि करीब 3 दशक से वहां पर प्रतिमा स्थल पर सामाजिक कार्यक्रम,जयंती समारोह,भंडारा इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है।