
लालगंज रायबरेली –
लालगंज में में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तेल चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध मनोरोग चिकित्सक व समाजसेवी डॉ वी पी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माण के साथ-साथ देश के अंदर छुआछूत, भेदभाव के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ी थी। अंतिम पायदान के लोगों को न्याय तथा इंसाफ मिले इसके लिए उन्होंने आजीवन प्रयत्न किया। आज हम सभी को बाबा साहब के सपने को साकार करने के लिए लड़ाई को तेज करना पड़ेगा।