
अमेठी। दिनांक 10 अप्रैल 2025 को जनपद मे आये आंधी -तूफान , आकाशीय बिजली से तहसील अमेठी में मृतक हुई 64 वर्षीय प्रभावती के परिजन को आपदा प्रबन्धन विभाग ने मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में 24 घंटे के अंदर राहत राशि 04 लाख रुपए उनके पति जसवंत के खाते मे स्थानांतरित कराया। इसी तरह तहसील मुसाफिरखाना के पशुपालक इंद्रपाल की भैंस की मृत्यु आकाशीय विद्युत से होने के कारण उनके खाते में 37500/- की धनराशि प्रेषित कराई गई। यह समस्त कार्य जिलाधिकारी महोदया के लगातार निर्देशन एवम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की देख- रेख में 24 घंटे मे सम्पन्न हुआ। इसके लिए देर रात्रि तक आपदा प्रबन्धन विभाग एवं कोषागार खुले रहे।