
“पूरे जयलाल दुबे गांव, चिलौली में नहर की पटरी फटी, गांव डर का माहौल – JE संदीप ने पत्रकार का नंबर किया ब्लैकलिस्ट”
पूरे जयलाल दुबे गांव, चिलौली में लखनऊ-जौनपुर शाखा की खंड 41 से निकली नहर की पटरी धीरे-धीरे कट रही है।पानी नहीं बह रहा, लेकिन ज़मीन दरक रही है – खेत खतरे में हैं और अब गांव के घरों तक खतरे की सीधी दस्तक है।सबसे शर्मनाक बात – जब पत्रकार ने JE संदीप को फोन कर जानकारी देनी चाही, तो उन्होंने फोन उठाना छोड़ दिया और नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया। क्या यही है अफसरशाही का असली चेहरा?योगी सरकार एक तरफ जहां विकास, सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर देशभर में मिसाल बन रही है, वहीं नीचे के अधिकारी उसी सरकार की छवि को बर्बाद करने में लगे हैं।JE संदीप जैसे अफसर वही नाम खराब कर रहे हैं जिसकी मिसाल खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेश कर रहे हैं।सबसे बड़ा सवाल – क्या ये लापरवाही योगी तक पहुंचेगी?या फिर एक गांव तबाह हो जाएगा और फाइलों में बस चुप्पी रह जाएगी?