
लालगंज रायबरेली – भारतीय जनता पार्टी लालगंज मण्डल में आज 14 अप्रैल 2025 को शक्ति केंद्र धन्नीपुर के महाखेड़ा बूथ 211 में स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्य क्रम के संयोजक मंडल महामंत्री राजेश निर्मल व सह संयोजक विमल धानुक के संयोजन में जयंती मनाई गई।कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष भाजपा लालगंज मनोज कुमार अवस्थी ने बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के जन्म जयंती के विषय में ,संविधान निर्माता एवं विद्वान दर्शनशास्त्री,राजनीतिज्ञ,समाजशास्त्री बाबा साहेब के विषय में विस्तार से जानकारी दी और एक आदर्श व्यक्तित्व के जीवन के विषय में चर्चा किया।कार्यक्रम मण्डल प्रभारी यतीन सिंह के निगरानी में आयोजित किया गया।जन्म जयंती के अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष सतेन्द्र बहादुर सिंह,संजय बाजपेई,अखिलेश बाजपेई,शीतला सविता,मण्डल मंत्री विमल कुमार,शक्ति केंद्र संयोजक बाबू तिवारी,श्याम दीक्षित,सुनील कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र निर्मल, अचिन अवस्थी, अवधेश कुमार सविता, शिवबोध सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,बबलू पाण्डेय बूथ अध्यक्ष बम बहादुर यादव, श्रीधर तिवारी, रामशंकर,जय शंकर चौधरी सहित मण्डल के सभी सम्मानित कार्यकर्ता,नागरिक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री राजेश निर्मल ने किया।