
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज क्षेत्र में प्लाटिंग करने वाले बिल्डर भाईयो ने दर्जनो ग्राहको को कागजो में प्लाट बेचकर करोड़ो रुपये डकार लिये लेकिन सालो बीतने के बाद प्लाटो पर ग्राहको को कब्जा नही दिया।पीड़ित पांच ग्राहको की तहरीर पर पुलिस बिल्डर भाईयो के विरूद्व धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
पहली शिकायत रितेश कुमार वर्मा निवासी भगवन्तनगर नीलमथा लखनऊ ने पुलिस से बताया एच के इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की मोहनलालगंज कस्बे में स्थित कान्हा उपवन प्लाटिंग में 2019 में एक प्लाट खरीदा था ओर पूरा पैसा देकर रजिस्ट्री भी करा ली थी जिसके बाद भी आज तक प्लाट पर बिल्डर प्रमोद कुमार उपाध्यय निवासी आवास विकास वृदावंन योजना-3 थाना पीजीआई ने कब्जा नही दिया।दूसरी शिकायत अशोक कुमार सिंह अशोक कुमार सिंह निवासी राजीवनगर घोसियाना वृंदावन लखनऊ ने करते हुये बताया 2019 में 1500वर्ग फिट प्लाट 12लाख 37हजार रूपये में कान्हा उपवन प्लाटिंग में बिल्डर प्रमोद कुमार उपाध्याय व उसके भाई विनोद कुमार उपाध्याय से खरीदा था अब तक प्लाट कब्जा नही दिया।तीसरी शिकायत सेना से रिटायर्ड सूबेदार मोहन कुमार सिंह ने करते हुये बताया अपनी पत्नी रंजू देवी के नाम 2019 में कांहा उपवन में 1500वर्गफीट 12लाख37हजार रूपये में खरीदा था लेकिन बिल्डर भाईयो ने कब्जा नही दिया।चौथी शिकायत प्रियंका पांडे निवासी मौरांवा जनपद उन्नाव ने करते हुये बताया अप्रैल 2024 में कांहा उपवन प्लाटिंग साइड पर में एक प्लाट 11लाख20हजार रूपये में क्रय किया था लेकिन अब तक बिल्डर भाईयो ने कब्जा नही दिया।पाचंवी शिकायत रमेश पांडे निवासी त्यागी विहार,शारदानगर लखनऊ ने करते हुये बताया सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत बेटे अमित कुमार पांडे व केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक बेटे अतुल कुमार पांडे के नाम बिल्डर विनोद कुमार उपाध्याय व उसके भाई प्रमोद कुमार उपाध्याय से आदमपुर नौबस्ता में 15000वर्ग फिट प्लाट तीस लाख में रूपये में 2021 में रजिस्ट्री कराया था अब तक कब्जा नही मिल सका।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया प्लाट खरीदने वाले ग्राहको की शिकायतो पर जांच के बाद बिल्डर विनोद कुमार उपाध्याय व उसके भाई प्रमोद कुमार उपाध्याय के विरुद्व धोखाधड़ी व पैसे हड़पने समेत अन्य धाराओ में पांच मुकदमें दर्ज किये गये है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।