
—//–
50 हजार आबादी को बिना बिजली के पूरी रात जाग कर काटनी पड़ी
निगोहा
शनिवार को निगोहा विधुत सबस्टेशन की हाईटेंशन लाइन ब्रेकडाउन होने के चलते सबस्टेशन से जुड़े लगभग 15 हजार उपभोक्ताओं को एक ही दिन में दो बार घण्टों बिना बिजली के रहना पड़ा। शनिवार शाम 5 बजे ठप हुई बिजली 7बजे बहाल हुई वही शनिवार को ही एक बार फिर हाईटेंशन लाइन में आई खराबी के कारण रात करीब साढ़े बारह बजे से सुबह 7 बजे तक उपभोक्ताओं को अंधकार में रहना पड़ा इस दौरान 50 हजार आबादी को बिजली संकट से जूझना पड़ा। उपभोक्ताओं ने बताया कि शनिवार शाम 4 बजे ठप हुई आपूर्ति को बहाल करने में 3 घण्टे लग गए वही शनिवार को ही लगभग लगभग साढ़े बारह बजे एक फिर से निगोहा सबस्टेशन की 33 हजार लाइन में खराबी आने से लगभग 5प आबादी को रविवार सुबह 7 बजे तक बिना बिजली के सारी रात काटनी पड़ी विधुत उपभोक्ताओं का आरोप है कि निगोहा विद्युत सबस्टेशन की हाईटेंशन लाइन की सप्लाई बछरावां से सिंगल सोर्स के माध्यम से की जा रही है। रात्रि के समय 33 हजार लाइन ब्रेकडाउन होने पर उपभोक्ताओं को सारी रात बिना बिजली के बितानी पड़ती है ।कारण विधुत कर्मियों व अधिकारियों को इकट्ठा होने में समय लग जाता है जिसके कारण निगोहा से बछरावां तक पेट्रोलिंग में देर लग जाती है।
एसडीओ मोहनलालगंज आशुतोष ने बताया कि शनिवार शाम निगोहा सबस्टेशन की हाईटेंशन लाइन में टूटे पोल को बदलने के लिये लगभग 3 घण्टे शटडाउन था वहीं रात 1 बजे तेज हवा के चलते 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने के कारण लगभग 6 घण्टे आपूर्ति ठप रही।रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच लेसाकर्मियों ने निगोहा से बछरावां तक पेट्रोलिंग कर लाइन को दुरुस्त कर रविवार सुबह 7 बजे निगोहा सबस्टेशन के सभी फीडरों की आपूर्ति बहाल हो पाई।