लखनऊ। निगोहां में एक बीए की छात्रा ने जान देने के लिए फांसी का फंदा बनाकर गले में डालते हुए सुसाइड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दिया।वीडियो निगोहा पुलिस के हाथ लगा तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर छात्रा को थाने लेकर आई।जहा पर निगोहां थाने के प्रभारी और महिला दरोगा ने छात्रा की काफी देर तक काउंसलिंग कर उसे शांत कराया जिसके बाद छात्रा ने ऐसा दोबारा न करने का वायदा किया।
निगोहां के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने शनिवार को अपने घर के भीतर कमरे में फांसी का फंदा बनाकर गले में डालते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर जान देने की बात लिखी। वही कुछ देर में वीडियो निगोहां थाने के प्रभारी अनुज तिवारी के हाथ लगा अनुज तिवारी वीडियो को देखकर फौरन पुलिस बल के साथ छात्रा के घर पहुंचे और उसे ऐसा करने से बचाकर निगोहां थाने ले आए यहां पर अनुज तिवारी और महिला दरोगा गायत्री ने छात्रा को काफी देर तक समझाबुझा कर शांत कराया जिसके बाद छात्रा को अपने किए पर पछतावा हुआ और उसने मौजूद पुलिस से दोबारा ऐसा कुछ न करने का वायदा किया।जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को उसके घर वालो को सौप भेज दिया।वही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने निगोहां पुलिस की सराहना की।