
लखनऊ। निगोहां कस्बा स्टेशन मार्ग पर एक मकान में चल रही अवैध टाटा नमक, फार्च्यून ऑयल, पतंजलि तेल की पैकेट सहित कई प्रोडेक्ट के बने फर्जी गोदाम में टाटा कंपनी के कर्मचारियों की टीम ने निगोहां पुलिस बल के साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में समान बरामद किया। वहीं छापेमारी के दौरान संचालक मौके से भागने में सफल रहें। टाटा कर्मचारी द्वारा दी गई तहरीर पर निगोहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर समान को सील कर दिया।
टाटा कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया की पिछले कई दिनों से उन्हें निगोहां में नकली टाटा नमक समेत आदि नकली प्रोडक्ट बनाये जाने की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर उनकी टीम आकर पता लगाया और फिर नकली फैक्ट्री चालए जाने की सूचना पुलिस के अधिकारियों को दी गई जिसके बाद शनिवार को उनकी टीम और एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी और पुलिस बल के साथ निगोहां कस्बा स्टेशन मार्ग पर स्तिथ भुइँयादीन के मकान व उसी में बनी दुकान में छापेमारी की जहां भारी मात्रा में नकली समान पाया गया जिसमें टाटा नमक प्रिन्टेड 1 kg की 2752 खाली पन्नी, 408 भरे हुए टाटा नमक की पैकेट, 150 कीजे लूज नमक, फार्च्यून ऑयल 1kg की 107 बोतल, 40 पीस स्टीकर, पतंजलि सरसो ऑयल 143 बोतल, हार्पिक क्लीनर 618 पीस , हार्पिक के 62 स्टिकर, उसके बाद नीचे चल रही किराना दुकान में 164 पीस नकली टाटा नकम पाया गया। इस पर दुकान में मौजूद युवक से नाम पूंछा तो वह अपना नाम सत्यम गुप्ता बताया।
वहीं छापेमारी के दौरान संचालक मौके से भाग निकला जिसके बाद दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सारा बरामद नकली समान को सील कर दिया।