
(मेहनत मजदूरी करके पत्नी ने भेजा था विदेश, लौटकर आया तो ताज मोहम्मद ने कर लिया दूसरा निकाह)
लखनऊ। निगोहां थानां क्षेत्र के डीहा गांव निवासी एक युवक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर झूठ बोलकर हिन्दू धर्म की एक युवती से शादी कर ली। शादी के बाद युवक की असलियत सामने आयी तो युवती ने विरोध किया जिसके बात युवक ने जबरन युवती का धर्म परिवर्तन कर उसका नाम बदलकर घर मे कैद कर रख लिया। जिससे दो बच्चे भी जन्मे । बीते दो वर्ष पूर्व ही युवक ने अब दूसरी मुस्लिम युवती से शादी कर पहली पत्नी का तलाक देकर पिटाई कर घर से भगाने लगा। पीड़ित धर्म परिवर्तित युवती ने पुलिस से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई बीते गुरुवार को जब युवक ने उसकी पिटाई की तो पीड़ित ने पुनः शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
नीलम मिश्रा धर्म परिवर्तन के उपरांत नाम नाजिया ने आरोप लगाते हुए निगोहां थाने पर मुकदमा दर्ज कराया आरोप है कि उतरावा का मंजर डीहा निवासी ताज मोहम्मद 14 वर्ष पूर्व अपना झूठा नाम बबलू धर्म हिन्दू बताकर उसको झूठे प्रेमजाल में फसाकर घर से भगा ले गया। जहा उसे यह पता चला की बबलू का असली नाम ताज मोहम्मद है और वह मुस्लिम है जिसका प्रार्थिनी ने विरोध किया परतु ताज मोहम्मद ने मारपीट कर जबरन प्रार्थिनी का धर्म परिवर्तन करा दिया। प्रार्थिनी मजबूरन अपने साथ हुई इस अप्रिय घटना को बर्दाश्त किया एवं ताज मोहम्मद के साथ गुजर बसर करने लगी। ताज मोहम्मद एवं प्रार्थिनी के संसर्ग से दो बच्चे आसिया, दैमुल्ला पैदा हुए। ताज मोहहमद आए दिन प्रार्थिनी को मारता पीटता व तलाक देने की धमकी देता। ताज मोहम्मद ने सन 2021 में साजिया नाम की एक अन्य महिला से निकाह कर घर ले आया और पहलल पत्नी नीलम को प्रताड़ित करने लगा। 25 जून 2024 को ताज मोहम्मद सऊदी से वापस आया और प्रार्थिनी को पीटने लगा प्रार्थिनी ने जब विरोध किया तो ताज मोहम्मद ने उसको घर से निकाल दिया। तब से लेकर निरंतर नीलम अपने भाई शाश्वत मिश्रा के साथ उसके कमरे पर रहती है। बीते 24 अगस्त की शाम ताज मोहम्मद गुस्से में उसके भाई के कमरे पर आया और मारपीट करने लगा प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के भाई के विरोध करने पर गुस्से में ताज मोहम्मद ने प्रार्थिनी को एक साथ तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया।