
लखनऊ। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में पुलिस द्वारा भाजपा पार्टी के इशारे पर बदले की भावना से सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही से पीड़ित व्यक्तियों और उनके परिवारों को मानसिक व आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त के सम्बन्ध में सपा जिलाअध्यक्ष जय सिंह ‘जयंत’ के नेतृत्व में सपा नेताओं ने शुक्रवार को रजनीश वर्मा सहायक पुलिस उपायुक्त सर्किल मोहनलालगंज के कार्यालय पर पहुंचकर एक लिखित पत्र सौंपकर पीड़ित परिवारों को न्याय देने की मांग किया। इस दौरान पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, विधानसभा क्षेत्र मोहनलालगंज अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, महामंत्री बार एसोसिएशन रामलखन यादव, राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता सभा श्रवण कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष अनिल पासी, एडवोकेट शिव अटल सिंह, एडवोकेट अमरेंद्र प्रताप सिंह, संतोष रावत, राजकिशोर रावत, समेत अन्य वरिष्ठ सपा नेता मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जय सिंह ‘जयंत’ ने बताया थाना मोहनलालगंज पुलिस ने हाल ही में सुजीत यादव, ग्राम पदमिन खेडा, प्रदीप यादव शंकर बक्श खेडा, और इमरान खान सिसेण्डी के खिलाफ फर्जी कार्यवाही की है। इसके अलावा, अरुण यादव, जिला पंचायत सदस्य को गुण्डा एक्ट के तहत जिलाबदर कर दिया गया है। जबकि इन व्यक्तियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और अरुण यादव को पूर्व में भी फर्जी मुकदमे में फंसाकर गैंगस्टर की कार्यवाही कर जेल भेजा गया था। पीड़ित परिवारों का कहना है कि पुलिस उनके परिवार के अन्य लोगों को भी बदले की भावना से किसी भी मुकदमे में फंसा सकती है। पीड़ित परिवार ने पुलिस की इस बदले की भावना से प्रेरित कार्यवाही के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई है और प्रशासन से उचित कार्रवाई की अपील की है।