लखनऊ। नगराम से गुजर रही इंदिरा नहर में सात डॉल्फिन फंस गई हैं। इस नहर में शारदा सहायक नहर से पानी आता है, लेकिन सीतापुर में कटान के कारण नहर का पानी रोक दिया गया है। इससे इंदिरा नहर में पानी घट गया जिसके चलते डॉल्फिन फंस गई। रविवार को वन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर जानकारी जुटाई।
सूत्रों की माने तो सीतापुर में चार दिन पहले शारदा सहायक नहर कट गई थी। इस कारण सिंचाई विभाग ने इस नहर में छोड़े जाने वाला पानी रोक दिया था। इससे इंदिरा नहर में भी पानी कम हो गया और इंदिरा नहर में सात डॉल्फिन आकर फंस गई। वन विभाग की टीम ने इन्हें बचाने के लिए जुटी हुई है इसी क्रम में रविवार को वन विभाग के
एसडीओ चंदन चौधरी,आरएफओ
सुर्फी श्रीवास्तव, व सिंचाई विभाग के जेई राजेश कटियार, वन डिप्टी रेंजर अभिषेक चौधरी के साथ मौके पर पहुचकर जायजा लिया।
रेंजर ने बताया कि नहर में पानी कम होने से डॉल्फिन को दिक्कत हो रही है। इनकी निगरानी के लिए दो टीमें लगाई गई है। पानी का बहाव कम होने से रेस्क्यू में भी दिक्कत हो रही है। सिंचाई विभाग से जल्द पानी छोड़ने को कहा गया है।
जेई राजेश ने बताया कि सीतापुर में कटान बन्द करने का काम चल रहा है नगराम तक पानी आने में 6 से 7 दिन लग जाएंगे।