लखनऊ।
निगोहां में एक बीए की छात्रा के द्वारा फांसी लगाए जाने के मामले में रविवार को छात्रा को बहन ने निगोहां पुलिस से उसके पति की प्रताडना से फांसी लगाए जाने का आरोप लगाते हुए पति पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दे कि
निगोहां के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने शनिवार को अपने घर के भीतर कमरे में फांसी का फंदा बनाकर गले में डालते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर जान देने की बात लिखी।वही कुछ देर में वीडियो निगोहां थाने के प्रभारी अनुज तिवारी के हाथ लगा अनुज तिवारी वीडियो को देखकर फौरन पुलिस बल के साथ छात्रा के घर पहुंचे और उसे ऐसा करने से बचाकर निगोहां थाने ले आए यहां पर अनुज तिवारी और महिला दरोगा गायत्री ने छात्रा को काफी देर तक समझाबुझा कर शांत कराकर परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया था। मामले में रविवार को छात्रा की बहन ने रहीमाबाद कुशलखेड़ा निवासी छात्रा के पति अमन शर्मा पर प्रताड़ना और फांसी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए निगोहां पुलिस से शिकायत की ।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति अमन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।