निगोहां। रविवार को 200 लोगों का कांवरिया मंडल निगोहां कस्बे से बम बम जयकारों के साथ नाचते झूमते बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। कांवर जत्थे में निगोहां व आसपास के आधा दर्जन गांव के लोग शामिल थें। कांवर जत्थे का निगोहां कस्बे में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जगह – जगह प्रसाद भी वितरित किया गया। जत्थे की सुरक्षा व्यवस्था हेतु निगोहां पुलिस बल भी मौजूद रही।
निगोहां व इलाके के उदयपुर,रामपुर, मीरकनगर, कांटा करौंदी, बैरीसालपुर समेत आधा दर्जन भर गांव से 200 लोगों का कावंर जत्था निगोहां स्टेशन मोड़ पर इखट्टा हुआ। जिसके बाद बाजे गाजे के साथ निगोहां कस्बे में घुमा इस दौरान कस्बे में जगह- जगह प्रसाद के रूप में कपड़ा व्यवसायी राहुल गुप्ता, अजय गुप्ता, RG होटल, मोहम्मद शकील व किन्नर प्रियंका रघुवंशी कावरियो को माला पहनाकर स्वागत व नाश्ता पानी की व्यवस्था भी कर रखी थी। साथ ही सभी कांवरियों को लंच पैकेट भी सफर हेतु दिया।
इस मौके पर व्यपार मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित, लाला, वसीम, सुजीत गुप्ता, शिवमोहन, विकास सिंह, ऋषभ गुप्ता, अंशुल त्रिवेदी, निशु मिश्र, पंकज मिश्रा, समेत सैकड़ों की संख्या में कांवरियों का स्वागत करने के लिए कस्बे के लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल के साथ इंस्पेक्टर अनुज तिवारी भी मौजूद रहा।