लखनऊ। निगोहां के सिदौली मोड़ स्थित एक मिठाई कारोबारी की मिठाई काउंटर में करंट की चापेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रायबरेली जनपद के सिदौली निवासी
दीपक गुप्ता(40) जो निगोहां सिदौली मोड़ पर लक्ष्मी स्वीट हाउस की दुकान के साथ कैटर्स का काम करते थे रविवार शाम करीब 4 बजे वह मिठाई काउंटर के पास बैठा था और AC काउंटर में इलेक्ट्रिक तराजू को ठीक से रख रहा था इसी दौरान में करंट की चपेट में आ गया, फटकता देख आसपास के लोग दौड़ कर स्वीच ऑफ कर गंभीर रूप से झुलसे मिठाई कारोबारी को सीएचसी मोहनलालगंज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मौत की सूचना पाकर पत्नी पूजा का रो- रो बुरा हाल है। मृतक के 6 व 9 वर्ष के दो बेटे है।