निगोहां।
इलाके के एक गांव में एक भांजा अपनी मामी को भगा ले गया। पीड़ित मामा ने मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
घटना इलाके के गांव की है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उस का भांजा अजीत निवासी पहाड़पुर थाना बंथरा उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि, इस दौरान पीड़ित की पत्नी घर की जेवर और नगदी भी ले गई। यही नहीं, साथ में एक दुधमुंही बच्ची है। उसको भी ले गई। अनहोनी की आशंका जताते हुए पीड़ित ने मंगलवार को पूरे मामले की शिकायत निगोहा पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है