निगोहां। मकान निर्माण रोके जाने प्रधान की प्रताड़ना का आरोप लगाकर निगोहां थाने के चौकीदार अपनी पत्नी के साथ लखनऊ लोक भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। सूचना पर एसडीएम व एसीपी मोहनलालगज , राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चौकीदार के साथ जमीन की पैमाइश कराई गई।
भगवानपुर के मजरा अमलिहा खेड़ा गांव निवासी निगोहां थाने के चौकीदार मनोहर गांव के बाहर सुदौली मार्ग किनारे निर्मण कार्य करा रहे थे उक्त भूमि पर ग्राम प्रधान ने सरकारी सुरक्षित भूमि बता कर राजस्व टीम से पैमाइश कराई और निर्मण कार्य रुकवा दिया था जिसको लेकर गुरुवार को चौकीदार मनोहर अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ लोक भवन के सामने पेट्रोल लेकर आत्मदाह का प्रयास करने लगे यह मौजूद पुलिस ने आनन फानन चौकीदार रोशनी को बचा लिया उसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस चौकीदार और उसकी पत्नी को थाने लेकर चली आई। सूचना पर एसडीएम व एसीपी मोहनलालगज, राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चौकीदार के साथ जमीन की पैमाइश कराई गई जिसमे जिसमें सरकारी सुरक्षित भूमि निकली इस पर चौकीदार ने कानून का पालन करने की बात कही, उक्त भूमि पर चौकीदार का निर्माण चल रहा था। जिसके बाद चौकीदार ने ग्राम प्रधान और साथी और परिवार के लोगों द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए निगोहां पुलिस को तहरीर दी।
एसडीएम मोहनलालगंज हनोमान प्रसाद ने बताया कि सरकारी पैमाइश कराई गई जिसमें यह साफ हो गया कि चौकीदार का मकान सरकारी भूमि पर बन रहा था इसके साथ ही और भी कई लोग इस जांच के दायरे में आ गए जिन्होंने सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ है। उसको लेकर साफ कर दिया गया कि सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।