
अज्ञात वाहन ने डाक पार्सल वाहन में मारी टक्कर,चालक की मौतमोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरकंशगढी के पास से गुजरे किसान पथ पर शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने डाक पार्सल डाले में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में डाक पर्सल वाहन के अगले हिस्से में घायल चालक बुरी तरह फंसकर तड़पने लगा।चालक की चीख पुकार सुनकर राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन के अगले हिस्से में फंसे चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिये ट्रामा टू भेजा।जहां मौजूद डाक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया मृतक चालक की शिनाख्त ललित मिश्रा(35वर्ष)निवासी नारायपुरी थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ के रूप में हुयी।पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।वही डाक पार्सल वाहन में टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन व चालक का पता लगाया जा रहा है।