
(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा में एक माह में तीन चोरी की घटनाये,पीड़ितो की शिकायतो को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाला)मोहनलालगंज।लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने भले ही छोटी से छोटी घटनाओ में मातहतो को मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दे रखे हो लेकिन मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र की हुलासखेड़ा चौकी पुलिस चोरी जैसी बड़ी घटनाओ में पीड़ितो की शिकायतो पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटनाओ का खुलासा करने की बजाय जांच की बात कहकर चलता कर देती है।बीती 8जनवरी को बैखोफ चोरो ने मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा चौराहे के पास जयकरन साहू के घर के बाहर खड़े ई रिक्शा में लगी चार बैट्रिया चुरा ले गये थे।पीड़ित जय करन साहू का आरोप है उसने हुलासखेड़ा चौकी पहुंचकर वहा मौजूद दारोगा व पुलिसकर्मियो से लिखित शिकायत कर अज्ञात चोरो पर कार्यवाही की मांग की तो उन्होने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर उसे चलता कर दिया लेकिन घटना के 11दिन बीत जाने के बाद भी अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना का खुलासा करने की बजाय पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।ग्रामीणो ने बताया इसके पहले भी गांव में एक माह के अंदर हुयी दो चोरियो की पीड़ितो ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने शिकायतो को ठंडे बस्ते में डाल दिया।चौकी पुलिस की कार्यशैली से ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।