
लखनऊ।(एसएनबी) नगराम थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित बेसिक विद्यालय से एक दलित दिव्यांग शिक्षा मित्र के स्कूल 15 मिनट लेट पहुंचने पर स्कूल के सहायक अध्यापक द्वारा अभद्रता करते हुए शिक्षामित्र को गिरा देन का मामला प्रकाश में आया है। दलित दिव्यांग शिक्षामित्र द्वारा शिक्षा विभाग व थाने पर की गई शिकायत के अनुसार जांच शुरू की गई है नगराम पुलिस के अनुसार विभागीय जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। नगराम थाना क्षेत्र के तमोरिया मजरा नेवाज खेड़ा गांव निवासी अशोक कुमार रावत बाएं पैर से विकलांग हैं वह बेसिक विद्यालय मदारपुर में शिक्षामित्र के रूप में तैनात हैं। शिक्षामित्र के अनुसार वह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार 17 जनवरी को बाइक खराब हो जाने के कारण 15 मिनट देर से मदारपुर स्थित बेसिक विद्यालय पढ़ाने के लिए पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद उपस्थित रजिस्टर लेकर विद्यालय परिसर में बैठे सहायक अध्यापक मनोज किशोर सिंह द्वारा उसे हस्ताक्षर करने से मना किया गया जब शिक्षामित्र ने रजिस्टर पर विद्यालय पहुंचने के समय के साथ हस्ताक्षर करना चाहत तो सहायक अध्यापक मनोज किशोर सिंह द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए शिक्षामित्र को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया। जबकि आधे घंटे विद्यालय लेट पहुंचे सहायक अध्यापक को हस्ताक्षर करने के लिए उपस्थित रजिस्टर दे दिया गया। शिक्षा मित्र द्वारा नगराम थाने सहित विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि दलित होने के कारण विद्यालय में आए दिन उसके साथ अभद्रता की जाती है वह जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। सूचना पाकर थाने पर पहुंची महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम सिंह शिक्षामित्र संघ के जिला संरक्षक व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह विजय चौधरी, सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षामित्र ने नगराम थाने पर पहुंचकर साथी शिक्षामित्र अशोक के खिलाफ घटित घटना की घोर निंदा करते हुए अभद्रता करने वाले सहायक अध्यापक पर कार्यवाही की मांग की है। वही मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार अपर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के मुकदमा दर्ज कर सहायक अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फोटो थाने पर पहुंचे शिक्षामित्र संघ के सदस्य। (प्रमोद राही नगराम)