
महराजगंज रायबरेली।कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट कर हिंदू संप्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विशेष समुदाय के युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। युवक पर फेसबुक पर हिंदू धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।कोतवाली पुलिस के अनुसार क्षेत्र के मऊ गांव निवासी युवक जुबैद अहमद उर्फ जुनैद सिद्दीकी पुत्र अकबर अली ने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ व हाल ही में रिलीज छावा मूवी पर प्रतिक्रिया देते हुए हिन्दू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। जिससे हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए हल्का दरोगा राजवीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया ।अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।