
खीरों, रायबरेली- खीरों थाना क्षेत्र में जमीन के आपसी विवाद में के रमुवापुर दुबाई गांव में
जमीन के आपसी विवाद में एकपक्ष ने दूसरे पक्ष के करुणाशंकर पुत्र पियारे को लाठी, डंडों एवं कुल्हाड़ी से वार करके लहूलुहान कर दिया। करुणाशंकर को बचाने आए उनके पुत्र एवं पत्नी को भी दबंगों ने पीट दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करुणा शंकर का अपने पड़ोसियों शिवकांत, रुद्रकांत एवं कृष्णकान्त से जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। विवाद से परेशान होकर करुणाशंकर कल शुक्रवार को तहसील लालगंज में जमीनी विवाद को निपटाने के लिए बंटवारे के मुकदमा करने आए थे ।इस बात की जानकारी होने पर नाराज शिवकांत रुद्रकांत एवं कृष्णकान्त ने अपने पुत्र प्रशान्त, छोटू,निखिल एवं सुन्दरम् के साथ मिलकर वापस आ रहे करुणाशंकर के ऊपर अपने घर के पास अचानक लाठी, डंडो एवं कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बचाने आए उनके पुत्रों एवं पत्नी को भी घायल कर दिया। बीच बचाव में दोनों पक्षों को चोटे आईं।करुणाशंकर के पुत्रों ने डायल 112 पर काल की। परन्तु डायल 112 नहीं पहुंची। करुणाशंकर की बिगड़ती हालत को देखकर एम्बुलेंस के लिए फोन किया गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में एम्बुलेंस के द्वारा करुणाशंकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खीरों लाया गया। जहाँ पर हालत गंभीर होने पर करुणाशंकर एवं उनके दो पुत्रों अर्पित एवं आशुतोष को प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चूंकि बीच बचाव करने में दूसरे पक्ष को भी चोट लगी। इसलिए दूसरे पक्ष ने भी मेडिकल कराकर खीरों थाने में अपना मुकदमा दर्ज करा दिया है। परन्तु समाचार लिखे जाने तक करुणाशंकर अपने पुत्रों सहित जिला अस्पताल में भर्ती है। अत: उनकी तरफ से अपना मुकदमा दर्ज कराने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।