
रायबरेली – महाकुंभ 2025 में एम्स रायबरेली ने भी तार्थयात्रियों की चिकित्सकीय सेवा में अपना योगदान दिया। एम्स के अधिशासी निदेशक प्रो. (डॉ.) अरविंद राजवंशी के मार्गदर्शन में और एम्स से महाकुंभ के नोडल
अधिकारी डॉ. सुयश सिंह के नेतृत्व में लगभग 25 संकाय सदस्यों, 100 से अधिक नर्सिंग अधिकारियों तथा इतने ही सहायक कर्मचारियों ने इस महायोजन में अपनी सेवाएं दी। इन सेवा प्रदाताओं के सम्मान में 25 फरवरी 2025 को एम्स परिसर में एक समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रायबरेली जिले के विभाग प्रचारक राहुल जी इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने राष्ट्र को सर्वप्रथम समझने के लिए एम्स के डॉक्टरों द्वारा कुंभ में दी गई सेवाओं की सराहना की। अधिशासी निदेशक ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्थान आने वाले कुंभ जैसे आयोजनों में भी अपना योगदान देता रहेगा। महाकुंभ में सेवा देने वाले सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। संकाय सदस्यों की ओर से डॉ. अभय राय तथा डॉ विक्रांत सिंह धर, वरिष्ठ रेजीडेंट की ओर से डॉ. शिवानंद, कनिष्ठ रेजीडेंट की ओर से डॉ. अपराजिता शुक्ला, नर्सिंग अधिकारियों की ओर से भवानी, तकनिशियनों की ओर से विजेन्द्र, परिचारकों की
ओर से कर्मवीर, सुरक्षा गार्डों की ओर से रामधीन, वाहन चालकों की ओर से दिलीप, टेली आईसीयू की ओर से सौरभ गौतम, लॉन्ड्री सेवा की ओर से मनदीप और रसोई सेवा की ओर से अक्षय ने मंच पर यह सम्मान ग्रहण किया। समारोह में डीन ( अकादमिक) प्रो. नीरज कुमारी, उप-निदेशक (प्रशासन) कर्नल अखिलेश सिंह, एएमएस डॉ. नीरज श्रीवास्तव सहित संकाय सदस्य, अधिकारी, रेजीडेंट डॉक्टर तथा कर्मचारी उपस्थित थे।